रेवाड़ी में हाइवे किनारे मिला व्यक्ति का शव, फोन के आधार पर मृतक की पहचान का प्रयास कर रही पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 12:04 PM (IST)

रेवाडी़ : रेवाड़ी जिले में रामगढ़ चौक फ्लाइओवर के पास खेत में व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। शव गली-सड़ी हालत में बरामद किया गया है। साथ ही उसके पास मोबाइल फोन भी पड़ा मिला। पुलिस अब इसी फोन के आधार पर मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम से ही रेवाड़ी-रोहतक हाइवे स्थित रामगढ़ चौक फ्लाईओवर के पास खेत से बदबू आ रही थी। पहले तो लोगों ने गौर नहीं किया, लेकिन रात में शक होने पर कुछ लोग खेत पहुंचे तो वहां गली-सड़ी हालत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत डायल-112 पर दी। सूचना के बाद डायल-112 की टीम के अलावा पुलिस मौके पर पहुंची।
गौर रहे कि ठीक एक माह पहले इसी रामगढ़ चौक के पास एक नाबालिग छात्रा का शव मिला था। जिसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया था। छात्रा स्कूल से घर लौटते वक्त गायब हुई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)