संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगा खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 02:05 PM (IST)

 

रोहतक(दीपक): जिले की खेड़ी साथ गांव में नौनंद रोड पर मंदिर के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है, जिसके पास पेड़ पर एक कपड़ा बंधा हुआ है। घटना की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।

मौके पर पहुंचे आईएमटी थाना के जांच अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का वास्तविक खुलासा हो पाएगा। हालांकि मृतक के पास से जो डायरी मिली है उसमें युवक का नाम जींद जिले के करेला गांव का रहने वाला विक्की लिखा हुआ है। परिजनों के आने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। जिस तरह के भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static