करनाल में ड्रेन किनारे इस हालत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 04:19 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले में निसिंग गुलरपुर रोड पर ड्रेन किनारे पेड़ पर व्यक्ति का शव लटका मिलने का मामला सामने आया है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।
बताया जा रहा है कि रोहतक जिले के रिठाल गांव निवासी रमेश मंगलवार को अपने पुराने दोस्त राजबीर के घर गोंदर आया हुआ था। बुधवार शाम को करीब 5 बजे राजबीर को रमेश ने कहा कि वह अब जा रहा है। जिसके बाद वह घर से चला गया। सुबह जब लोग निसिंग गुलरपुर रोड से जा रहे थे तो ड्रेन किनारे कीकर के पेड़ पर रमेश का शव लटका देखा। एसएचओ अजैब सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)