Sonipat: जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे के पास ड्रेन में मिली युवती की लाश,  हाथ पर लिखा था- SN

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 09:40 AM (IST)

सोनीपत:  हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में युवती की लाश मिली है। गोहाना के जींद ग्रीनफील्ड हाईवे स्थित गांव महमूदपुर के निकट ड्रेन आठ में वीरवार को युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। मामला हत्या या आत्महत्या का है, इसे लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। युवती ने ब्रांडेड कपड़े पहने थे। उसके हाथ पर एसएन लिखा हुआ है। 


वीरवार की सुबह राहगीर ने गांव महमूदपुर के निकट हाईवे के पुल के पास ड्रेन आठ में युवती का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। डीसीपी भारती डबास, सदर थाना से प्रभारी लाल सिंह टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। शव ड्रेन के अंदर के हिस्से में पानी से पास झाड़ियों में पड़ा था। हालात को देखते हुए संदेह है कि युवती की हत्या की गई है, हालांकि युवती के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं।

पुलिस ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां से शव को मेडिकल कालेज के अस्पतालभेजा गया। युवती ने ब्रांडेड कंपनी जारा और सीके के कपड़े पहने हुए हैं। क्रीम कलर की जींस और काले रंग की कालर की टी-शर्ट पहनी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static