करनाल में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी, परिजनों बोले- हत्या की गई
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 09:28 PM (IST)
करनाल : करनाल के सालवन-असंध मार्ग पर सोमवार सुबह दुपेड़ी गांव के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अंकित निवासी अरड़ाना के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मृतक अंकित पानीपत की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। रविवार रात ड्यूटी से लौटते समय वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों के अनुसार, रात करीब 10 बजे अंकित ने आखिरी बार फोन किया था और पेट्रोल पंप पर पैसे न होने की बात कही थी। इसके बाद परिवार ने गूगल-पे से पैसे भेज दिए, लेकिन थोड़ी देर बाद उसका फोन बंद हो गया।

व्यक्ति ने फोन उठाकर बताया- मौत हो चुकी है
परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह अचानक अंकित का फोन ऑन हुआ और परिवार को एक मैसेज मिला। जब परिजनों ने कॉल बैक किया तो किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाकर बताया कि अंकित की मौत हो चुकी है और शव दुपेड़ी गांव के पास पड़ा है।
परिजनों ने किया पोस्टमार्टम का विरोध
शव पर चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले, जबकि अंकित की बाइक घटनास्थल से गायब थी। इससे हत्या की आशंका और गहरा गई है। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम का विरोध किया, लेकिन बाद में बोर्ड द्वारा जांच कराने पर सहमति बनी। डीएसपी गोरखपाल राणा ने कहा कि मामले की जांच के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)