पांच माह पहले हुई थी शादी, अब नई नवेली दुल्हन का कुएं में मिला शव
punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 05:22 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण कुमार): झज्जर जिले के गांव समसपुर माजरा में एक नव विवाहिता का शव कुएं में पड़ा मिला। इस सूचना के बाद मायका पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मायके वालों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। देर शाम होने के कारण मृतका के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था, जिसके चलते शव को शवगृह में रखवाया गया। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों के हवाले किया।
गांव सेरिया निवासी हवा सिंह ने बताया कि अपनी बेटी सीनू की शादी 25 नवंबर 2020 को गांव समसपुर निवासी अनूप के साथ की थी। उन्होंने कहा कि 2 दिन पूर्व सीनू ने अपनी मां व बहन से फोन पर बात की थी। इस दौरान सीनू ने कहा था कि उसका ससुराल में मन नहीं लग रहा, इसलिए वह मायके आना चाहती है।
इसी बीच मंगलवार को पड़ोसियों ने सूचना दी कि सीनू की कुएं में गिरकर मौत हो गई। इसके बाद वह समसपुर माजरा पहुंचे और इस घटना की सूचना पुलिस को दी। उधर, ससुराल वालों ने बताया कि सीनू सुबह उठकर बाहर गई थी और बाहर से कुंडी भी लगा दी थी। जब वे उठे तो सीनू कहीं नहीं मिली, उसे खोजने लगे तो बाद में वह कुएं में मिली। इसके बाद उसके शव को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मायके पक्ष से दहेज हत्या की शिकायत मिली है, मामले की जांच शुरु कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड/निगम द्वारा दी गई 130.53 करोड़ रूपए की सहायता राशि, CM नीतीश ने इस सामाजिक पहल की सराहना की

Chaiti Chhath Puja 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 4 दिवसीय महापर्व संपन्न, गंगा घाट पर उमड़ा जनसैलाब

अष्टमी पर कर लें ये छोटे से उपाय, मां दुर्गा की बनी रहेगी परिवार पर कृपा

Mata Vaishno Devi: छठा नवरात्र अब तक 2.15 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन में किया नमन