हरियाणा में यूनिवर्सिटी के कर्मचारी की हत्या कर जलाया शव, पिता की पहले हो चुकी मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 04:15 PM (IST)

सिरसा : सिरसा जिले में चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के कर्मचारी (ट्रेनी) की निर्ममता से हत्या करने का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह उसका शव रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में अधजली हालत में पड़ा मिला। उसके पांव बंधे हुए मिले हैं और साथ में ही पेट्रोल की खाली बोतल भी मिली। हत्या के बाद उसके शव को पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस व डीएसपी जगत सिंह मौके पर पहुंचे।

मृतक की पहचान गांव कुसर निवासी 22 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। पिता की मौत के बाद ताऊ ने ही उसे पाला था। आज सुबह रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रहे लोगों ने रास्ते पर शव पड़ा देखा। शव जिस रास्ते पर मिला है, वह शहर के एक बड़े प्राइवेट स्कूल की ओर जाता है। रात के समय यह इलाका पूरी तरह से सुनसान रहता है। जली हालत में शव पड़ा होने की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया तो वारदात स्थल सिरसा सिविल लाइन थाना का मिला। इसके बाद सिरसा पुलिस काे इसके बारे में बताया गया। 

CDLU में ITI प्रशिक्षु के तौर पर काम कर रहा था सोनू

सोनू सीडीएलयू में आईटीआई प्रशिक्षु के तौर पर काम कर रहा था। वह सुबह सीडीएलयू के गेट से बाहर आया था। हर रोज गांव से सिरसा आता-जाता था। मंगलवार को वह गांव नहीं आया। सोनू के ताऊ सुभाष का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। सुभाष का कहना है कि सोनू बचपन से ही उनके पास रहता था। सोनू के पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static