सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने रिश्तेदार पर लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 07:34 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव लहराडा के रहने वाले एक युवक का शव महलाना रोड पर संदिग्ध अवस्था में मिला। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके शरीर पर चोट के कई निशान भी है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं परिजनों ने पुलिस को प्राथमिक जांच में बताया कि उनके किसी रिश्तेदार ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
बता दें कि मृतक का नाम प्रदीप है और वह कालूपुर चुंगी पर इन्वर्टर बैटरी की दुकान चलाता है। वह किसी काम से महलाना की तरफ गया हुआ था। इस दौरान उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।