करनाल में गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, घटनास्थल से इंजेक्शन बरामद
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 07:12 PM (IST)

करनाल: शहर के रहने वाले अशोक का शव मेरठ रोड पर नगला फार्म के पास गन्ने के खेत में मिला। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटनास्थल से इंजेक्शन बरामद की है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि 25 वर्षीय युवक गाड़ी चलाने का काम करता था। उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे कोई व्यक्ति बुलाकर ले गया था,लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटा था। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की केस दर्ज कर्रवाई।
सुबह होते ही अशोक का शव का गन्ने के खेत में खून से लदफद मिला और शरीर चोट के कई निशान भी मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है। क्योंकि अभी तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर में उसकी हत्या कैसे हुई। इस घटना से इलाके में मातम छाया हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)