नहर में डूबे युवक का 2 दिन बाद शव बरामद, 2 युवकों के साथ गया था नहाने
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 11:48 AM (IST)

जींद : जींद जिले के उचाना क्षेत्र के मखंड गांव में दो दिन पहले डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। शव आज सुबह पानी में ऊपर आया, जिसे लोगों ने देखा पुलिस को सूचना किया। पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
2 युवकों के साथ गया था नहाने
थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि दिलशाद का शव डाटा-गुराना के पास नहर से बरामद हुआ है। जींद के पटियाला चौक की श्याम नगर कॉलोनी में रहने वाले अजमेर ने बताया था कि उसका भतीजा दिलशाद 19 मई की शाम को साहिल और अजय नामक 2 युवकों के साथ मखंड नहर पर नहाने के लिए गया था। उन्हें सूचना मिली कि दिलशाद नहर में डूब गया है। अजमेर और अन्य परिजनों ने आरोप लगाए थे कि दिलशाद को तैरना नहीं आता था और वह कभी भी नहर में नहाने के लिए नहीं जाता था। साहिल और अजय उसे योजना के तहत बुलाकर ले गए और उन्हीं के कारण वह नहर में डूबा है। पुलिस प्रशासन और परिजनों ने दो दिन तक नहर में सर्च अभियान चलाया। इसके बाद आज सुबह करीब 60 घंटे बाद हिसार जिले की सीमा में गांव डाटा-गुराना के पास शव मिला है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)