फरीदाबाद में मरे हुए लोगों को मिल रही थी बुढ़ापा पेंशन, CM फ्लाइंग ने मारी रेड तो हुआ चौंका देने वाला खुलासा

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2023 - 08:46 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत से बैंक से बुजुर्गों की मौत के बाद पेंशन निकालने की शिकायत मिलने पर सीएम फ्लाईंग ने वीरवार को पलवल के गांव अमरपुर स्थित बैंक में छापेमारी की। सीएम फ्लाईंग डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। 

PunjabKesari

CM फ्लाइंग ने मारी रेड तो हुआ चौंका देने वाला खुलासा

डीएसपी मनीष शहगल ने बताया कि शिकायतें मिल रही थी कि फरीदाबाद केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा अमरपुर में बुजुर्गों को दी जाने वाली पेंशन में मिशयूज हो रहा है। शिकायतों के आधार पर जब वीरवार को उनकी टीम ने बैंक में छापेमारी की। तो बैंक का रिकॉर्ड कब्जे में लेकर जांच की। जांच में करीब 15 मामले ऐसे मिल चुके है। जिनकी बुजुर्गों की मौत 2022 में हो चुकी है और उनकी पेंशन 2023 में विडरोल फॉर्म भरकर निकाली गई है। लेकिन बैंक की अमरपुर शाखा में बुजुर्गों के कई ऐसे खाते है, जिनकी जांच करने में समय लगेगा। जांच के बाद और भी मामले सामने आ सकते है। इसके लिए बैंक के रिकॉर्ड को कब्जे में ले लिया गया है, रिकॉर्ड की बारिकी से जांच की जाएगी। जांच के बाद सामने आएगा कि बैंक में इस प्रकार कितने दिनों से लोग सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का दुरूपयोग कर रहे है।
 
PunjabKesari

जांच के बाद होगा खुलासा 

डीएसपी ने कहा कि जांच के बाद पता किया जाएगा की जिन बुजुर्गों के खाते से मौत के बाद पेंशन निकली है। उनके विडरोल किसने भरे है और बुजुर्गों के हस्ताक्षर किसने किए है। यदि इस मामले में बैंक के किसी कर्मचारी व अधिकारी मिलीभगत पाई जाएगी। तो उसे भी नहीं बक्सा जाएगा। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। छापेमारी के दौरान डीएसपी मनीष शहगल के साथ सीएम फ्लाईंग की टीम जैसे ही बैंक में पहुंची तो बैंक स्टाफ में हडक़ंप मच गया। टीम के सदस्यों ने तुरंत सभी टेबलों से बैंक का रिकॉर्ड जप्त कर लिया और एक टेबल पर रखकर खातों की जांच शुरू कर दी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static