जानलेवा हमला व गोलियों से उड़ा देने की धमकी, मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 12:47 AM (IST)

मानेसर(राजेश भारद्वाज): घर की चौखट के सामने दहलीज बनाने पर मालिक के साथ मार पिटाई कर गोली से उड़ा देने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
पुलिस में दी गई सूचना में मानेसर निवासी पंडित सुधीर ने बताया कि अपने रियासी मकान के सामने सुधीर अपनी जगह में दहलीज बना रहा था जिसका पता लगते ही उसके पड़ोसी राजेंद्र लीलू टीटू धर्मवीर वह कृष्ण ने सुधीर की अनुपस्थिति में उसके घर पहुंच कर बनाई गई दहलीज को कशी फावड़े से तोड़ दिया।
परिवार की महिलाओं ने जब इसकी सूचना सुधीर को दी तो सुधीर अपने कार्यालय से घर पहुंचा। उसके पहुंचते ही उक्त लोगों ने सुधीर पर हमला कर दिया और भविष्य में इस तरह का काम करने पर गोलियों से उड़ा देने की बात कही। सुधीर ने बताया कि उसे अंदरुनी काफी चोटें लगी हैं।
सुधीर की शिकायत पर पुलिस ने धारा 147, 148, 294, 323, 427, व 506 के तहत मामला दर्ज किया है। सुधीर के मुताबिक, बेवजह की रंजिश के चलते इस तरह की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि सुधीर के मकान के पास सरकारी बोरवेल पर रोक लगाई गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Charkhi Dadri: ड्यूटी से घर जा रहे JE पर नकाबपोश लोगों ने किया जानलेवा हमला, इस कर्मचारी पर जताया शक
