कोर्ट में तारीख पर आ रहे 2 युवकों पर जानलेवा हमला, पिकअप में सवार होकर आए थे हमलावर
punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 03:11 PM (IST)

भिवानी : भिवानी जिले के तोशाम बाइपास दिनोद रोड पर आज सुबह कोर्ट में तारीख पर आ रहे दो युवकों पर बीच रास्ते में जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावरों की हवाई फायरिंग करने से इलाके में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर पिकअप कार में सवार होकर आए थे। वहीं दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल के आपात विभाग में लाया गया। यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक गांव दिनोद निवासी विकास और मंजीत बाइक पर भिवानी कोर्ट परिसर में तारीख पर आ रहे थे। जब वह दिनोद भिवानी मार्ग पर तोशाम बाईपास के पास पहुंचे तो अचानक ही पिकअप गाड़ी चालक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह दोनों नीचे गिर गए। कार सवार युवकों ने तेजधार हथियारों व लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)