बिजली की चोरी पकड़ने गए कर्मचारियों पर किया जानलेवा हमला

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 11:46 AM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल में बेखौफ गुंडागर्दी का एक और नजारा सामने आया है। जिसमें टहरकी गांव में बिजली की चोरी पकड़ने गए विभागीय कर्मचारियों के साथ गुंडों के द्वारा मारपीट की गई है । साथी कर्मचारियों द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से दो युवक बिजली विभाग के कर्मचारियों की गाड़ी के सामने अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लगा कर उतरते ही डंडों से हमला कर कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा  एफ आई आर दर्ज करने के लिए लिखित कंप्लेंट पुलिस थाने में दे दी गई है।

पलवल में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। गुंडागर्दी का नया मामला पलवल के सदर थाना क्षेत्र के गाँव टहरकी में देखने को मिला है | जहां पर बिजली विभाग की टीम जो बिजली चोरी को पकड़ने के लिए गई हुई थी | लेकिन गांव के सरपंच की गली में चोरी पकड़ने के लिए जाने के दौरान ही उनके साथ पहले बदतमीजी हुई और उसके बाद फिर गांव से सही सलामत निकलकर नहीं जाने देने की चेतावनी दे दी गई | 

उसके कुछ देर बाद ही कर्मचारियों की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर जेई वीरपाल, जेई प्रकाशवीर, एएलएम  योगेश तथा गाड़ी के चालक को डंडों से पीटकर अपनी दबंगई दिखाने का काम किया। डंडों से की गई मारपीट में जेई वीरपाल के साथ-साथ दूसरे कर्मचारियों को चोटें आई हैं | जेई बीरपाल को सिर में लगी चोट का सीटी स्कैन कराए जाने के बाद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

बिजली विभाग के जेई वीरपाल, जेई  प्रकाश वीर , एएलएम होशियार सिंह तथा योगेश  आदि ने बताया उनके ऊपर हमला गांव के सरपंच करमचंद उर्फ करणी ने कराया है। सरपंच नहीं चाहता था कि उनके मकान वाली गली में बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली चोरी करने वालों पर छापेमारी करें | जब टीम उसके घर के पास पहुंची तो बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को रोकने का प्रयास किया गया | फिर उसके बाद फोन पर कर्मचारियों को धमकी दी गई कि गाँव के बाहर निकलकर तो देखों | तो उसके बाद जब कर्मचारी अपनी सरकारी गाडी से गाँव से बाहर जाने लगे तो गाडी को जबरन रोक लिया गया और फिर गुंडे बुलाकर हमला कर  दिया गया | 

पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है लेकिन अभी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं दर्शाई है। बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के मामले में जब सरपंच से बात की गई तो उसने अपने आप को पूरे मामले से पूरी तरह अनभिज्ञ बताया है | 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static