खेत में काम कर रहे अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 04:50 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : जिले के हसनपुर थाना अंतर्गत करीमपुर गांव में बीती रात लगभग 46 वर्षीय एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में काम करते वक्त मौत हो गई। पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाने के बाद आज पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। हसनपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चंद का कहना है परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर में बीती शाम गुलाब सिंह नाम का व्यक्ति अपने खेतों पर गया था। वहां पर उनका मुर्गी फार्म बताया जा रहा है। मृतक गुलाब सिंह के पुत्र सचिन ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे तक हमने उनका इंतजार किया और जब वह लौटकर नहीं आए तो उनकी तलाश शुरू की। फिर लगभग 12:30 बजे रात को खेत पर जाकर देखा तो वह वहां मृत अवस्था में पड़े हुए मिले। सचिन से पूछे जाने पर बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह की कोई चोट के निशान नहीं थे। ना ही कोई सर्पदंश आदि का कोई अंदेशा लग रहा है। अब तो बस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)