नहर में नहाने गए किशोर की हुई मौत, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 10:57 AM (IST)

भिवानी : भिवानी जिले में नहर में डूबने से किशोर की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है 13 वर्षीय आकाश वीरवार दोपहर नहर में नहाने गया था जबकि देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की मगर नहीं मिला।
वहीं शुक्रवार को पुलिस द्वारा सूचना मिली कि जूई नहर से एक किशोर का शव मिला है। शव की पहचान डाबर कॉलोनी निवासी आकाश के रूप में हुई। जबकि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता विजय के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)