Haryana: सास के फोन करने पर ससुराल गए युवक की हुई मौत, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 04:07 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना के गांव अमानी के रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी, सास, ससुर और दो सालों पर मारने का आरोप लगाया है। मृतक के शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में लाया गया है तथा सूचना पुलिस को दे दी है।
मृतक के पिता नानक ने बताया कि उसके 22 वर्षीय बेटे गुरजीत का विवाह करीबन डेढ़ साल पहले उचाना के गांव तरखा निवासी रीना के साथ हुआ था। शादी के बाद से उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके बेटे को परेशान करते थे। उसने बताया कि उसके बेटे के घर जब बेटी का जन्म हुआ तो उसके ससुराल पक्ष के लोग आए थे जो गुरजीत की पत्नी को भी साथ ले गए थे। उसने बताया कि शुक्रवार को उसकी सास ने फोन करके गुरजीत को बुलाया और शाम को फोन करके कहा कि उसके बेटे ने जहरीला पदार्थ खा लिया है जिसके बाद उसके बेटे को अस्पताल ले गए जहां उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता ने कहा ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके बेटे को मारा है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)