करंट लगने से हुई व्यक्ति की मौत, पोस्टमार्टम हुआ तो रिपोर्ट आई पॉजिटिव
punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 01:13 PM (IST)

करनाल (विकास मैहला) : करनाल के गांव जुंडला के रहने वाले दीपक की करंट लगने से मौत हो गई, लेकिन जब पोस्टमार्टम हुआ तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा कर रहे है। कोरोना का दूसरा टेस्ट करने की मांग कर रहे है।
वहीं परिजनों का आरोप है कि कोरोना रिपोर्ट गलत है और शव की मांग के लिए अड़े है कि वह खुद अपने रीति रिवाजों के साथ गांव में अंतिम संस्कार करेंगे। उनका कहना है कि मौत करंट लगने से हुई है न की कोरोना से हुई है।