नशे का इंजेक्शन लगा रहे युवक की हुई मौत, बाइक पर मिला शव
punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 10:01 AM (IST)

सिरसा: सिरसा के डबवाली राजस्थान के बार्डर के साथ स्थित गांव लोहगढ़ में एक युवक का बाइक पर शव मिला है, जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। युवक के हाथ पर नशे की सिरिंज भी लगी हुई बरामद हुई है। युवक की आयु करीब 23 वर्ष बताई जा रही है, जबकि बाइक का नंबर राजस्थान का है।
जानकारी के अनुसार घटना दोपहर बाद की है। युवक पहले गांव लोहगढ़ में बाइक से चक्कर लगा रहा था। गांव के साथ स्थित करणी सिंह ब्रांच नहर के पास उक्त युवक खड़ा होकर नशे का इंजेक्शन लगा रहा था। जिसके दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई।