पलवल में मजदूर की मौत से गांव में तनाव, परिजनों का साथियों पर हत्या का आरोप

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 09:54 PM (IST)

पलवल : पलवल जिले के सैलोटी गांव में 40 वर्षीय दलित मजदूर सतीश की संदिग्ध मौत ने इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। मृतक के परिजनों ने इस मामले को हादसा मानने से इनकार करते हुए साजिश के तहत हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। न्याय की मांग को लेकर परिजन सतीश का शव घर में रखकर बैठे हैं। परिजनों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

मृतक की पत्नी तारा ने आरोप लगाते हुए कहा कि 1 जनवरी को गांव के ही 4 लोग उनके घर आए। जिनमें जेपी, महेश, मनोज और सोनू उसके पति सतीश को अपने साथ काम के बहाने घर से ले गए थे। सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से सोहना के पास बेरका क्षेत्र में चारा डालने गए थे। देर शाम बाकी सभी लोग गांव लौट आए, लेकिन सतीश वापस नहीं आया। परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने सतीश के बारे में पूछताछ की तो आरोपितों ने टालमटोल की और धमकी देकर चले गए।


PunjabKesari

परिजनों का गांव के युवकों पर शक

परिवार का आरोप है कि यदि सतीश के साथ कोई दुर्घटना हुई होती तो इसकी सूचना उन्हें दी जानी चाहिए थी, ताकि समय पर इलाज कराया जा सके। परिजनों का कहना है कि सतीश के कपड़े पूरी तरह सही थे और सिर के अलावा शरीर पर किसी अन्य हिस्से में चोट के निशान नहीं थे। इसी से वजह से उन पर शक है। 

बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती

PunjabKesari

परिजनों के अनुसार 2 जनवरी को सतीश को बेहोशी की हालत में सरकारी एंबुलेंस के जरिए पलवल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज नल्हड़ रेफर किया गया। बाद में हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई रोहतक भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जब परिजन रोहतक पहुंचे तो उन्हें सतीश का शव लावारिस हालत में मिला।

गांव में तनाव का माहौल

मृतक के भाइयों का कहना है कि वापसी के दौरान शराब का सेवन किया गया था और इसी दौरान मारपीट या किसी गंभीर घटना की आशंका है। परिवार ने पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static