तेज रफ्तार के कहर से हुई ट्रक परिचालक की मौत, यूपी का रहने वाला था मृतक

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 05:02 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण धनखड़): झज्जर-दादरी मार्ग पर एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक ढाबे के पास हुई दो ट्रालों की भिड़त में एक ट्राले के परिचालक की मौत हो गई।  मृतक की पहचान सचिन पुत्र चिरक सिंह कांशी यूपी के तौर पर हुई है।

पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि झज्जर-दादरी मार्ग पर चौधरी ढाबे के पास दो ट्रालों में भिडंत हो गई है। इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां गंभीर चोटों के चलते एक ट्राले का परिचालक सचिन ने दम तोड़ दिया था।

मृतक के शव को उसी समय पुलिस ने कब्जे में लेकर यहां  अस्पताल भिजवाया। यहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। उधर इस मामले में पुलिस ने एक ट्राला नम्बर एचआर-84,1200 के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को मामला दर्ज किए जाने की शिकायत फिरोजअली सपुत्र जलालूदीन गांव चमकरी यूपी ने दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static