पानीपत में तीन माह के बच्चे की मौत, पड़ोसन की एक गलती ने पिता को ही बनाया हत्यारा
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 05:48 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_44_206232695bachhakimaut101.jpg)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में मंगलवार को सांस की नली में दूध अटक जाने से 3 महीने के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को सुबह मां दूध पिला रह थी। तभी वह अचेत हो गया। जब मां बच्चे को अस्पताल ले जा रही थे तो पड़ोसी महिला ने उसे देख लिया और पुलिस को सूचना दी कि पिता ने बच्चे की गला घोंट कर हत्या की है।
इसकी सूचना मिलते ही सेक्टर 13-17 थाना पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पिता को राउंडअप किया। साथ ही सिविल अस्पताल में बच्चे के शव को ले जाया गया। जहां बच्चे की मां ने पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए मना कर दिया था। क्योंकि मां का कहना था कि उसके बेटे की मौत दूध पीने के दौरान हुई है। उसे आशंका है कि दूध सांस की नली में अटक गया होगा।
पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
महिला नहीं मानी तो समाजसेवी सविता आर्या को बुलाया गया, जिन्होंने बच्चे की मां को समझाया। इसके बाद डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम किया। जिसमें मौत के असल कारणों का खुलासा हुआ कि बच्चे की सासं की नली में दूध जाने से मौत हुई थी।
यूपी का रहने वाला है दंपति
घटना सेक्टर 13-17 थाना एरिया की है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज की सोनाक्षी और सोहित पानीपत में पिछले करीब डेढ़ साल से रह रहे हैं। दोनों ने कन्नौज में करीब डेढ़ साल पहले ही लव मैरिज की थी। इसके बाद परिवार वालों की नाराजगी के चलते वे पानीपत में रहने लगे। यहां पत्नी एक कोठी में चौकीदारी करती है, जबकि पति दिहाड़ी मजदूरी करता है।
बच्चे की नांक में गया दूध
सोनाक्षी ने 3 महीने पहले बेटे को जन्म दिया। जब सोनाक्षी मंगलवार सुबह दूध पिला रही थी तो अचानक उसके नाक से दूध बाहर आया और वह अचेत हो गया। जिसकी हालत बिगड़ते देख पति वहां से ठेकेदार से रुपए लेने के लिए चला गया। और जाते हुए पत्नी को कह गया कि वह तुरंत कृष्णा को अस्पताल ले जाए, वो वहीं आ जाएगा। वह बच्चे को लेकर अस्पताल में पहुंची, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार को रो रो बुरा हाल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)