दिल्ली से मिला सोनीपत के लापता व्यक्ति का सिर कटा शव, 4 दिन पहले हुआ था लापता

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 08:15 AM (IST)

सोनीपत: गांव दहिसरा के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बुधवार शाम को उसका सिर कटा शव दिल्ली की सीमा में गांव पल्ला के खेत में एक ट्यूबवैल के पास मिला है। व्यक्ति 4 दिन पहले गांव से लापता हुआ था।

मूलरूप से उत्तर प्रदेश निवासी नीलम ने 26 जनवरी को कुंडली थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि उसका पति संजय (40) कुंडली स्थित निफ्टम संस्थान में

हाऊसकीपिंग कर्मचारी हैं। 24 जनवरी को संजय उनके मायके दिल्ली के गांव पल्ला गए थे। इसके एक दिन बाद वह दहिसरा गांव पहुंचे जहां उनकी साली की बेटी रहती है। 25 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे संजय अचानक लापता हो गए।

बुधवार शाम को दहिसरा-पल्ला मार्ग के समीप खेत में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला। दिल्ली पुलिस को जांच में पता लगा कि शव संजय का है। संजय का गला काटा गया था। नीलम ने शव की पहचान की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static