संस्कृत को वैकल्पिक विषय के तौर पर पुन: शुरू करने का निर्णय

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 03:05 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 से विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में वैकल्पिक विषय संस्कृत को पुन: शुरू करने और राजकीय महाविद्यालय छछरौली में बी.एससी. (मेडिकल) शुरू करने का निर्णय लिया है। उच्चतर शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न राजकीय महाविद्यालय जहां विद्यार्थियों की संख्या 20 से कम होने के कारण वैकल्पिक विषय के रूप में संस्कृत की कक्षाएं बंद कर दी गई थी। इसमें अब 10 विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत को वैकल्पिक विषय के रूप में लिए जाने पर भी कक्षाएं चलाई जाएंगी।

इसके अतिरिक्त, सरकार ने राजकीय कन्या महाविद्यालय, मंडी हरिया को सह-शिक्षा महाविद्यालय में बदलने का निर्णय भी लिया है और चालू शैक्षणिक सत्र से इस विद्यालय में लड़कों को भी दाखिला दिया जाएगा। इसी प्रकार, राजकीय कन्या महाविद्यालय, बिलासपुर (यमुनानगर) का नाम बदलकर राजकीय महाविद्यालय, बिलासपुर (यमुनानगर) और राजकीय कन्या महाविद्यालय, चमू कलां (कुरुक्षेत्र) का नाम बदलकर राजकीय महाविद्यालय, चमू कलां (कुरुक्षेत्र) करने का भी निर्णय लिया गया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static