हरियाणा कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर बोले दीपक बाबरिया, इसका फैसला करेगा हाईकमान
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 01:45 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस की चंडीगढ़ में पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में अहम बैठक चल रही है। इस बैठक का आज दूसरा दिन है। दीपक बाबरिया ने पहले दिन सभी विधायकों और नेताओं के साथ चर्चा की। इस दौरान बाबरिया ने हरियाणा कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर कहा कि इसका फैसला हाईकमान करेगा।
बैठक के पहले दिन जमकर हुआ था हंगामा
हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक के पहले दिन पार्टी के नए प्रभारी दीपक बाबरिया के सामने ही खूब हंगामा हुआ। पार्टी के नेता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा बीच में ही बैठक से निकल गईं। समर्थकों ने उनके नाम के भावी CM के नारे भी लगाए। हालांकि कुमारी सैलजा ने कहा कि यहां तो सभी नेता सीएम हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने बताया कि उनका कार्यक्रम पहले से ही तय था, कुछ जरूरी काम है, इसलिए उन्हें जाना पड़ रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)