खिलाड़ियों के समर्थन में आए Deepender Hooda, बोले- मामले की CBI जांच होनी चाहिए
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 01:28 PM (IST)

दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को पूरे दिन खिलाड़ियों ने डब्ल्यूएफआई और संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दिया था। आज भी ये धरना जारी है। जहां कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा खिलाड़ियों के समर्थन में आ गए है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के आरोपों पर कार्रवाई की जाए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कुश्ती संघ को भंग किया जाना चाहिए तथा मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ी भविष्य दांव पर लगाकर गुहार लगा रहे है। देश का नाम रोशन करने वाले धरने पर बैठे है। कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)