हरियाणा में आज से दीपेंद्र हुड्डा ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान की करेंगे शुरुआत, प्रतिदिन 2 विधानसभा में करेंगे पदयात्रा
punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 08:33 AM (IST)
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। वहीं हरियाणा में आज यानि सोमवार को कांग्रेस 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान की शुरुआत करने जा रही है। वहीं रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा इस यात्रा की अगुवाई करेंगे।

बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा 16 जुलाई से 21 जुलाई तक इस यात्रा की अगुवाई करेंगे। दीपेंद्र हुड्डा प्रतिदिन 2 विधानसभा में पदयात्रा करेंगे। इनमें अंबाला, यमुनानगर, जुलाना, सोनीपत, बरोदा, हांसी, करनाल, राई, पानीपत, नारनौंद, जींद, बावल, बादशाहपुर विधानसभा शामिल है। वहीं पदयात्रा के दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा दुकानदारों, व्यापारियों, राहगीरों व कई संस्थाओं के लोगों से मिलते हुए उनसे बातचीत करेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे। उनकी समस्याओं और परेशानियों का हिसाब वो भाजपा से मांगेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)