'हुड्डा सरकार के जाने के बाद से थमा प्रदेश के विकास का पहिया'

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 09:06 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण धनखड़): प्रदेश से कांग्रेस की हुड्डा सरकार जाने के बाद इलाके के विकास का पहिया एक बार फिर से थम गया है। वर्तमान भाजपा सरकार ने इलाके के पूर्व सरकारों की भांति भेदभाव किया और जितना विकास हुड्‌डा सरकार में हुआ वह अब बेमारी नजर आने लगा है। यह बात रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने गांव खेड़ी खुम्मार गांव में आयोजित एक सभा में कही।

उन्होंने कहा कि इस इलाके ने प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री भगवत दयाल शर्मा सरीखे नेता प्रदेश को दिए, मगर उनके बाद जितनी भी सरकारें प्रदेश में बनी उन सबने इलाके के साथ भेदभाव किया। कांग्रेस सरकार में जब कमान भूपेंद्र हुड्‌डा को दी गई तो यहां विकास का पहिया तेजी से घूमा। मगर अब हाल में भाजपा सरकार ने जिस तरह इलाके की उपेक्षा की उससे यह इलाका फिर से बदहाली की मार झेल रहा है।

दीपेंद्र ने कहा कि अब चुनाव का वक्त आ गया है और वे जनता का आशीर्वाद लेने उनके बीच जा रहे हैं। अगर लोगों ने आशीर्वाद दिया तो एक बार फिर दिल्ली व चंडीगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी और यहां के विकास को गति देने का काम किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static