GST का मतलब ''गई सरकार थारी'': दीपेंद्र हुड्डा

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2017 - 02:22 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी):जिस जीएसटी को भाजपा सरकार गुड्स एवं सिम्पल टैक्स कह रही है उसी जीएसटी का कांग्रेस के युवा सांसद और राहुल गांधी के करीबी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने नया नामकरण कर दिया है। सोनीपत की अनाज मंडी में किसान-मजदूर पंचायत को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने जीएसटी को किसान और गरीब विरोधी बताया। दीपेंद्र ने कहा कि जीएसटी का मतलब है 'गई सरकार थारी'। दीपेंद्र ने इस दौरान सरकार द्वारा संसद के सेंट्रल हॉल से रात 12 बजे घंटी बजाकर जीएसटी लागू करने की भी निंदा की। दीपेंद्र ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तब इस तरह का जश्न मनाया गया था लेकिन सरकार आज जीएसटी लागू करके आम आदमी की कमर तोड़ रही है। यह किसी भी तरीके से लोगों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो टैक्स स्लैब बनाई गई है वह इंस्पेक्टरी राज को बढ़ावा देने और छोटे उद्योगपतियों को खत्म करने के लिए बनाया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static