मेदांता पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, मुलायम यादव और ओपी चौटाला के साथ रघुवीर कादयान का भी जाना हालचाल
punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 09:34 PM (IST)

गुरुग्राम: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम यादव और इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान वे बेरी से कांग्रेस सांसद रघुवीर सिंह कादियान से भी मिलने पहुंचे। दीपेंद्र हुड्डा ने अपने ट्विटर पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी।
दीपेंद्र हुड्डा ने लिखा कि, आज गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल पहुँच कर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस अवसर पुराने मित्र भाई @yadavakhileshजी से मुलायम सिंह यादव जी का कुशलक्षेम पूछा।
बता दें कि मुलायम सिंह यादव पिछले कई दिनों से मेदांता अस्पताल में उपचाराधीन हैं। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। बीते दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी मेदांता पहुंचकर मुलायम सिंह का हालचाल जाना था। इस दौरान सीएम ने अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी।
पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री ओम प्रकाश चौटाला जी से गुरुग्राम स्थित मेडिसिटी मेदांता में मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) October 6, 2022
साथ में विधायक श्री राव दान सिंह जी और @NeerajSharmaINC जी pic.twitter.com/WVk7c5W0B1
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)