Robbery: रक्षा मंत्रालय के कर्मचारी का बैग चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर जा रही था मायके

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 09:41 AM (IST)

रेवाड़ी: जिले में रक्षा मंत्रालय की एक कर्मचारी का लाखों रुपए के गहने और कैश से रखा बैग चोरी हो गया। महिला रेवाड़ी बस स्टैंड से मायके जाने के लिए बस में सवार हुई थी। तभी भीड़ का फायदा उठाकर कोई बैग को लेकर भाग गया। बस स्टैंड चौकी पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव मनेठी की रहने वाली बबली दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय में कार्यरत है। वह अपने गांव से मायके गांव शेरपुर जाने के लिए रेवाड़ी बस स्टैंड पटौदी जाने वाली बस में सवार हुई थी। महिला के पास एक बैग था, जिसमें सोने का हार, मंगलसूत्र, 3 नोजपिन, 3 रिंग और 2 जैंटस रिंग, कान के इयररिंग और गले का चांद सूरज लड़के का, चांदी की 5 जोड़ी पाजेब, 5 बर्तन, 1 चांदी की चैन और 10 हजार रुपए कैश था। फिलहाल बस स्टैंड चौकी पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static