दिल्ली-चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक पर तीन घंटे तक ठप रही ट्रेनों की आवाजाही, ये था कारण

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 05:49 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत में दिल्ली-चंडीगढ़ का ट्रेन रूप करीब तीन घंटे बाधित रहा। दिल्ली से चंडीगढ़ की ओर जाने वाली एक दर्जन के करीब गाडिय़ां रास्ते में रोक दी गई। दरअसल, होलम्बी कला रेलवे स्टेशन के पास ओएचसी वायर टूटने की वजह से रेलवे ट्रैक बाधित हुआ। करीब 2 घण्टे से ज्यादा समय हजारों यात्री रास्ते में फंसे रहे। जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने कहा कि ट्रेन का इंतजार 1 घंटे से अधिक का समय हो गया, डेढ़ घंटा पहले भी ट्रेन लेट हुई है। वहीं आरपीएफ जांच अधिकारी ने बताया कि होलंबी कला में ओएचसी तार टूटी है, जिसकी वजह से सभी ट्रेनें लेट हुई हैं। फिलहाल 3 घंटे बाद वह ठीक कर दी गई है और ट्रैक भी चालू हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static