आज से फिर चलेगी दिल्ली-कालका दिल्ली-शताब्दी एक्सप्रैस

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 10:35 AM (IST)

अम्बाला छावनी: रेलवे द्वारा धीरे-धीरे रेलगाडिय़ों को दोबारा से चलाने की मुहिम शुरू की जा रही है। जिसके तहत नई दिल्ली कालका शताब्दी एक्सप्रैस को भी शुक्रवार से चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 02011 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रैस अपने निर्धारित समय से 4 दिसम्बर से दोबारा से शुरू हो जाएगी। गाड़ी संख्या 02012 कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रैस भी 4 दिसम्बर से दौडऩे शुरू हो जाएंगी जबकि गाड़ी संख्या 05211 व 05212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 05211, 4 दिसम्बर को रद्द की गई है जबकि गाड़ी संख्या 05212 रेक न मिलने के कारण 6 दिसंबर को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 02925 बांद्रा-अमृतसर एक्सप्रैस को 4 दिसम्बर को चंडीगढ़ में ही रद्द किया जाएगा। जबकि गाड़ी संख्या 02926 अमृतसर-बांद्रा 6 दिसम्बर को चंडीगढ़ से ही चलेगी। गाड़ी संख्या 08237 कोरबा अमृतसर एक्सप्रैस 4 दिसम्बर को अम्बाला में ही रद्द कर दी जाएगी। गाड़ी संख्या 08238 अमृतसर कोरबा एक्सप्रैस 6 दिसम्बर को अंबाला से ही चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 03307 व 03308 धनबाद-फिरोजपुर- धनबाद एक्सप्रैस के समय वह स्टेशनों में बदलाव किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static