दिल्ली पुलिस का एएसआई चोरी के मामले में गिरफ्तार, बदमाशों के साथ मिलकर की थी डकैती

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 05:51 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित): हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली पुलिस के एएसआई को एक डकैती के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए एएसआई पर आरोप है उसने कुछ बदमाशों के साथ मिलकर खेड़कीदौला के इलाके में 50 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी के इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 5 बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी एएसआई विकास गुलिया ने लगरपुरिया गैंग के बदमाशों के साथ मिल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच सेक्टर-31 ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात लगरपुर के रहने वाले विकास गुलिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया विकास गुलिया दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के साउथ वेस्टर्न रेंज में तैनात था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static