करनाल डिपो से करीबन 37 लाख की टिकटें मिलने पर बवाल, कर्मचारी कर रहे सीबीआई जांच की मांग

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 08:06 PM (IST)

करनाल (केसी आर्य): करनाल रोडवेज डिपो में जीएम के ऑफिस के नीचे से 37 लाख रुपए की टिकट में कर्मचारियों में बवाल मचा हुआ है। इस कड़ी में रोडवेज कर्मचारी प्रदर्शन कर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं रोडवेड जीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

PunjabKesari, ticket, roadways, campus, lakh

जानकारी के अनुसार बता दें कि नई टिकटों का बोरा कबाड़ से बरामद किया गया। जिसकी जांच चल रही हैं और इनकी कीमत लगभग 37 लाख की बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि करनाल रोडवेज डिपो में फरवरी में चली हड़ताल के दौरान करोड़ो रूपये की नई टिकटें  छपवाई गई थी। इसी दौरान आउट सोर्सिंग पर कर्मचारी रखे गए थे। परन्तु जिन अधिकारियों को टिकटों का जिम्मा दिया गया था। उन इसमें भारी लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।

PunjabKesari, ticket, roadways, campus, lakh

रोडवेज जीएम अश्वनी कुमार का कहना हैं कि उनके परिस के नीचे कबाड़ से एक बोरी में बंद नई टिकट मिली थी। जिस की जांच चंडीगढ उच्च अधिकारियो के आदेश पर चल रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि रोडवेज में जो नई टिकटें छपती हैं   उनका हिसाब किताब किसके पास था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static