लोक निर्माण विभाग कर्मियों की मांग, समय पर मिले वेतन
punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 10:51 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): भारतीय मजदूर संघ से संबंधित लोक निर्माण कर्मचारी संघ के फील्ड कर्मचारियों ने मांग की है कि उन्हें समय पर वेतन मिले और वेतन सीधा उनके बैंक खातों में दिया जाए। कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि फील्ड में तैनात बहुत से कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें अभी तक ईपीएफ नंबर नहीं मिला है। उन्हें तुरंत ईपीएफ नंबर दिया जाए।
इसके अलावा कर्मचारियों को बारिश के मौसम में भी काम करना पड़ता है। सरकार द्वारा इस समस्या के समाधान हेतु कर्मचारियों को बरसती दी जाए। बैठक में जिला चेयरमैन रोशन लाल, जिला सचिव रणबीर सिंह, सुरेंद्र कुमार, दीप राम समेत कई नेताओं ने फैसला लिया कि जल्द ही फील्ड कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)