खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सब इंस्पेक्टर का वेतन 35 हजार 400 रुपए करने की उठी मांग
punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 10:13 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक भूपेश गोयल ने सीएम से गुहार लगाई है कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सब इंस्पेक्टर का वेतनमान 35 हजार 400 रुपए किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विभाग का समस्त कार्य आनलाइन है। सभी उप निरीक्षकों को कंप्यूटर टाइपिंग और कम्प्यूटरीकृत कार्य करने जरूरी हो गए है। उप निरीक्षक का पद जिम्मेदारी वाला पद है। इसीलिए माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि पीडीएस और अनाज खरीद करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रहे उप निरीक्षकों का वेतनमान 35400 और शैक्षणिक योग्यता स्नातक करे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)