करनाल में धमाके की आवाज! सच्चाई आई सामने तो सब लोग हैरान
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 04:37 PM (IST)

डेस्कः बीती रात को पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर कर भारत ने आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया और उन्हें तहस-नहस कर दिया। दूसरी ओर हरियाणा के करनाल जिले में भी धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके कारण लोगों में दहशत फैल गई और धमाके के कारणों का पता करने में जुट गए। लेकिन बाद में पता चला कि कहीं कोई धमाका नहीं हुआ है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार करनाल में किसी प्रकार का कोई धमाका नहीं हुआ है। बल्कि सुपरसोनिक फाइटर जेट के गुजरा होगा, जिसकी सुपरसोनिक तरंगों से कई घरों के दरवाजे जोर-जोर से दीवारों के साथ टकराए और भूकंप जैसे झटके महसूस हुए। लोगों ने सोचा कि कहीं धमाका हुआ है, लेकिन धमाके की कोई सूचना नहीं मिली है। बता दें आज करनाल में शाम 7:40 बजे मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
जिला प्रशासन की ओर से लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। प्रशासन ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों की तरफ ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट वायरल होती है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ में कहा कि आज करनाल में शाम 7:40 बजे मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सभी लोगों से सहयोग करने और घर की लाइटें बंद करने की अपील की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)