दुकानदार से मांगी 4 लाख की रंगदारी, चिठ्ठी लिख दी धमकी- नहीं दिए तो बच्चों की मौत तय

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 08:26 AM (IST)

हिसार: हरियाणा में  12 क्वाटर्र क्षेत्र में किराना और स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले दो भाइयों संदीप और मुकेश से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह इनकी दुकान में किसी ने शटर के नीचे से चिठ्ठी डाल दी, जिसमें चार लाख की रंगदारी देने की बात लिखी गई है। साथ ही 50000 रुपए आज ही देने को कहा गया है। चिठ्ठी में लिखा है कि अगर रंगदारी नहीं दी तो अपने बच्चों की जान से हाथ धो बैठोगे। 

संदीप ने बताया कि वह स्टेशनरी की दुकान चलाता है और उसका बड़ा भाई मुकेश की किरयाना की दुकान है। दोनों भाइयों की साथ-साथ दुकान है। सुबह 5:30 बजे जब किरयाना की दुकान खोलकर सफाई करने लगे तो वहां पर शटर के पास एक पर्ची मिली। जिसमें गुर्जर घोलू नाम लिखा हुआ था और चार लाख रूपये रंगदारी देने की बात लिखी गई है। लिखा गया है कि अगर पुलिस को बताया तो जान से हाथ धो बैठोगे। दोनों बच्चों को मार दिया जाएगा। साथ ही लिखा है कि 50000 आज ही देने जरूरी है। अगर नहीं दिए तो अंजाम भुगतना होगा। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static