हाईकोर्ट की रोक के बाद थमा बुलडोजर एक्शन-नूंह हिंसा के बाद 753 अवैध निर्माण गिराए
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 08:18 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान मेवात के नूंह में हुई हिंसा के बाद नूंह में चलाए प्रदेश सरकार के बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। सरकार की डिमोलिशन ड्राइव का हाईकोर्ट ने सुओ-मोटो लिया था। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया ने रोक के आदेश दिए। वहीं हाईकोर्ट का आदेश आते ही डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने अधिकारियों को कार्रवाई करने से रोक दिया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, नूंह में हुई हिंसा के बाद जिला में पिछले 4 दिन से तोडफ़ोड़ की कार्रवाई चल रही थी। जिसमें जिला प्रशासन ने 753 से ज्यादा घर-दुकान, शोरूम, झुग्गियां और होटल गिराए जा चुके हैं। प्रशासन ने इन्हें अवैध बताते हुए कहा कि इनमें रहने वाले 31 जुलाई की हिंसा में शामिल थे।
नूंह में अब तक प्रशासन ने 37 जगहों पर कार्रवाई कर 57.5 एकड़ जमीन खाली कराई। इनमें 162 स्थायी और 591 अस्थायी निर्माण गिराए गए। नूंह शहर के अलावा पुन्हाना, नगीना, फिरोजपुर झिरका और पिंगनवा जैसे इलाकों में भी अतिक्रमण हटाए गए। जिला प्रशासन ने हिंसा के दिन जिस 3 मंजिला सहारा होटल से पत्थरबाजी की गई थी, उसे भी गिरा दिया था। प्रशासन का कहना है कि होटल मालिक को सब पता था, लेकिन उसने दंगाइयों को पत्थर इकठ्ठा करने से नहीं रोका था।
कर्फ्यू में ढील बढ़ाई:
नूंह में हिंसा के बाद कर्फ्यू में ढील बढ़ा दी गई है। सोमवार को प्रशासन ने सरकारी ऑफिस, बैंक-एटीएम खुलने की छूट दे दी है। हालांकि बैंक और एटीएम सुबह 11 बजे से 3 बजे तक ही खुलेंगे। कर्फ्यू में छूट का समय अब सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि सरकारी ऑफिस या बैंक-एटीएम जाने के लिए लोग पहचान पत्र दिखाकर जा सकते हैं।
तिरंगा पार्क के पास मिला देसी कट्टा:
नूंह में 31 जुलाई को जिस भी जगह हिंसा हुई, वहां पर फोरेंसिक की टीमें लगातार जांच के लिए पहुंच रही हैं। सोमवार को भी एफएसएल की टीम ने उस जगह तिरंगा पार्क के आसपास जांच की, जहां से सबसे पहले हिंसा की शुरुआत हुई थी। इस दौरान पार्क के बाहर ही टीम को एक देसी कट्टा व दो कारतूस मिले हैं। इन्हें टीम ने अपने कब्जे में लिया है।