पेंशन की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिकों का प्रदर्शन, लोकसभा चुनाव में प्रभाव डालने की दी चेतावनी
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 03:45 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर में वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में भूतपूर्व सैनिक सोनीपत लघु सचिवालय पहुंचे। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। भूतपूर्व सैनिकों का कहना है कि अधिकारियों और जवानों की पेंशन में बहुत ज्यादा अंतर है। इसे समाप्त किया जाए और जल्द ही वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा किया जाए। अगर जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में लोकसभा चुनाव में प्रभाव डालने की चेतावनी दी है।
सैनिकों का कहना है कि एक अधिकारी और जवान की पेंशन में बहुत ज्यादा अंतर है। इस अंतर को समाप्त करने के लिए वह एक लंबी लड़ाई लड़ चुके हैं, लेकिन कोई भी इस मांग को पूरा नहीं कर रहा है। इसी के लिए आज वह प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने के लिए पहुंचे हैं। सैनिकों की तरफ से एक चेतावनी भी दी गई है कि अगर जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले लोकसभा चुनाव में वह भारी प्रभाव डालेंगे।
एक्स आर्मी मैन ने कहा कि देशभर में एक्स आर्मी मैन 20 फरवरी से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे सैनिकों की पेंशन में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है और ऊपर से सरकार हमारी पेंशन कम करने का षड्यंत्र रच रही है। सातवें पेंशन कमीशन जो हमारे जवानों की पेंशन का जो फंड था। हमारी पेंशन में बढ़ोतरी नहीं हो रही है| उनकी पेंशन बहुत कम है, जब सेना का जवान दुनिया छोड़ कर चला जाता है तो उसकी पत्नी व बच्चे 9 हजार में कैसे गुजारा करेंगे। उन पर परिवार की जिम्मेदारियां बहुत बढ़ जाती हैं और इतनी महंगाई में परिवार का खर्च तक नहीं चल पाता है और जो हमारे अधिकारी होते हैं उनको दो लाख से अधिक पेंशन मिलती है। उनको क्यों इतनी ज्यादा पेंशन दी जा रही है और हम संख्या तो नौ परसेंट है। जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी। तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा और अनिश्चित काल तक चलेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)