अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन जारी, फतेहाबाद में लाल बत्ती चौक पर धरने पर बैठे युवा
punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 12:26 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : हरियाणा में युवा केंद्र सरकार के खिलाफ अग्निपथ योजना को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। युवाओं की मांग हैं कि उन्हें चार साल की नहीं, बल्कि सेना में पूरी भर्ती चाहिए। जिसको लेकर फतेहाबाद में आज लाल बत्ती चौक पर युवाओं ने जाम लगा दिया और सड़क के बीच धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
युवाओं ने कहा कि सरकार ने जो योजना शुरू की है यह सही नहीं है। ऐसे में जब तक इस अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)