डेंगू की चपेट में आया युवक, इलाज के दौरान तोड़ा दम

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 02:34 PM (IST)

यमुनानगर (ब्यूरो) : भगवानगढ़ गांव में एक युवक की रविवार दोपहर को मौत हो गई। वह कई दिन से बीमार था। डाक्टर ने उसे डेंगू बताया था। संदीप और उसकी मां को कई दिन पहले बुखार आया था। उन्होंने इलाज शहर के निजी अस्पताल में कराया लेकिन संदीप की हालत में सुधार नहीं हुआ। 

प्राइवेट अस्पताल में डेंगू की पुष्टि होने पर उसे परिजन पंचकूला के अलकेमिस्ट हॉस्पिटल में ले गए। वहां पर उसका इलाज चल रहा था। परिजनों के अनुसार प्लेटलैट्स 20000 से कम आ चुके थे। हालत बिगड़ती गई और दोपहर को मौत हो गई। संदीप अपने मां बाप का इकलौता बेटा था। उधर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास इस तरह की कोई सूचना नहीं है कि डेंगू से किसी की मौत हुई हो। भगवानगढ़ में फिर टीम भेजी जाएगी। बता दें ठंड के मौसम में भी डेंगू नहीं रुक रहा है। सरकारी रिकार्ड में अभी तक करीब 50 लोगों को डेंगू अपनी चपेट में ले चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static