डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बरोदा के कई गांवों का किया दौरा, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 07:21 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : 2024 के चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सभी पार्टियों के नेता अपने अपने स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव-गांव जाकर अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। जेजेपी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए आज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बरोदा हलके के कई गांव का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा, किसी को वहम हो तो वो अपने दिमाग से निकाल लेना, विधानसभा का ताला जेजेबी की चाबी से ही खुलेगा। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा, कुछ लोग कह रहे हैं कि किलोई के चारों तरफ कांग्रेस जीतेगी। यहां कोई पार्टी नहीं जीत सकती। मैं जनता के बीच जा रहा हूं। खरखोदा, महम, बरोदा में जेजेपी पार्टी की जीत होगी। 11 महीने की मेनहत से हमने 10 विधायक बनाए, आगे और मेहनत कर हम सरकार बनाएंगे।

PunjabKesari

वन नेशन वन इलेकेशन पर भी दुष्यंत चौटाला ने बोलते हुए कहा अभी कमेटी बनी है, वह लोगों से चर्चा करेगी और मंथन कर आगे शिफारिश करेगी। आगे संसदीय कमेटी एक स्पेशल कमेटी बना सकती है, इस बारे में अभी कहना कुछ जल्दी होगा। इंडिया गठबंधन को लेकर भी बोलते हुए चौटाला ने कहा कि यह अभी युवा गठबंधन है, अभी तीन ही मीटिंग हुई है आगे देखते है कौन कौन क्या क्या सहमति रहती है। कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा, कांग्रेस में जो गुटबंदी है यह भानमती के कुनबे जैसा है। जो कांग्रेस को लाने की बात करते हैं वे ही कांग्रेस का विनाश करेंगे। 

बरोदा हलके के आवली गांव में पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार में किसी भी साल 24 घंटे से पहले किसानों की फसलें नहीं खरीदी गई। उनकी सरकार आने के बाद कोई एक दिन ऐसा नहीं होगा जिसमें एक दिन भी मंडी में रात गुजारनी पड़ी हो। ये मुमकिन इसलिए हुआ कि उनकी राज्य में हिसेदारी है। फसलों के ख़राब होने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा आने वाली 15 सितम्बर तक किसानों की ख़राब फसलों की वेरीफिकेशन पूरा हो जाएगा, तो किसान के खातों में उनकी ख़राब फसलों के पैसे डालने का काम किया जायेगा।

दुष्यंत चौटाला ने अपनी पार्टी को बजबूत करने को लेकर बोलते हुए कहा आप सभी को डॉ. अजय चौटाला व दुष्यंत चौटाला बनकर गांव-गांव जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करना है। लोग उनको बहकाने के लिए आयेंगे लेकिन किसी की बहकावे में नहीं आना। जो पीछे कमी रह गई थी, उस कमी को दूर करना है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static