लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में चुनाव, उसी की तैयारी में जुटी JJP: डिप्टी सीएम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 05:05 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : प्रदेश में अगले वर्ष बैक टू बैक चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड में हैं। राजनेता लगातार जनता से संपर्क साधने में जुटे हैं। वहीं हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को को सिरसा जिले में ताबड़तोड़ दौरे किए। इस दौरान दुष्यंत चौटाला करीब 27 कार्यक्रमों में आज शिरकत करेंगे। वहीं दुष्यंत चौटाला का हर जगह आम लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। दुष्यंत चौटाला ने जहां उनका स्वागत करने के लिए लोगों का आभार जताया। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए जजपा की प्लानिंग का भी जिक्र किया। मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगले साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव है हर राजनीतिक दल चुनावी मोड में है। हम भी जनता के बीच में जा रहे है। 

राजस्थान विधानसभा चुनाव में जजपा आजमाएगी जोर

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में चुनाव है। उस चुनाव की तैयारी में जेजेपी जुटी हुई है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव हम लड़ेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि  सिरसा में मेडिकल कॉलेज जल्द तैयार होगा, कंपनियों को टेंडर दिए गए हैं। इस दौरान डिप्टी सीएम  ने कहा हरियाणा में 57 प्रतिशत गेहूं का उठान हो चुका है। 27 लाख मीट्रिक टन गेहूं गोदामों में पहुंच चुका है। गेहूं और सरसों का 7 हजार करोड़ रूपए भुगतान किसानों को किया जा चुका है।  इस हफ्ते के अंत तक हरियाणा में शेष गेहूं का उठान हो जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि GST कलेक्शन में हरियाणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static