सदन में डिप्टी सीएम का ऐलान, सेना की तरह पैरामिलिट्री फोर्स को भी दी जाएंगी सुविधाएं

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 07:31 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा के 14वीं विधानसभा सत्र के दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक बड़ा ऐलान किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस तरह से सेना को सुविधाएं दी जाती है वैसे ही प्रदेश के पैरामिलिट्री फोर्स को भी सुविधाएं दी जाएगी। प्रदेश के सभी पैरामलिट्री सैनिकों के लिए यह एक अच्छी खबर है। वहीं इसके साथ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगले सत्र में हरियाणा के अंदर 75 प्रतिशत युवकों को रोजगार का बिल लाएंगे। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा।

बता दें कि पैरामिलिट्री फोर्स कई दिनों सेना की तरह उन्हें भी सुविधाएं देने को लेकर मांग कर रही थी। मंगलवार को सदन में हरियाणा के डिप्टी सीएम ने सेना की तरह पैरामिलिट्री फोर्स को भी सुविधा देने का ऐलान कर एक बड़ी खुशखबरी दी है। पैरामिलिट्री मेंं तैनात सैनिकों को इसका लाभ मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static