आदमपुर में डिप्टी CM की जनसभा, बोले- एक और एक ग्यारह की ताकत को मजबूत करने का समय
punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 03:27 PM (IST)

आदमपुर: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज आदमपुर में पहुंचकर गठबंधन उम्मीदवार के लिए वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भव्य बिश्नोई को अपना छोटा भाई बताया। डिप्टी सीएम ने कहा कि गठबंधन ने पहले भी प्रदेश में दो उपचुनाव एक साथ लड़े हैं, लेकिन जीत नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि इस बार आदमपुर की जनता भव्य के लिए जीत का बटन दबाएं। उन्होंने कहा कि एक और एक ग्यारह की ताकत को और मजबूत करने के लिए आदमपुर की जनता को भव्य को भारी मतों से जीत दिलवानी है।
बोले आदमपुर में हुए विकास कार्य, 100 करोड़ की सड़कों का होगा निर्माण
दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान गठबंधन सरकार के दौरान हुए काम की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आदमपुर में 100 करोड़ की सड़कों का निर्माण करवाया गया है। आगे भी 100 करोड़ रूपए की सड़कों का निर्माण जल्द की करवाया जाएगा। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज की कांग्रेस 125 पुरानी नहीं है, बल्कि मरी हुई पार्टी है। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आदमपुर की लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है। अन्य पार्टियों के उम्मीदवार तो 5-5 हजार वोटों में ही सिमट जाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)