''राक्षस'' वाले बयान पर दुष्यंत चौटाला ने सुरजेवाला पर बोला हमला, कहा- वो धीरे-धीरे मानसिक संतुलन खो रहे हैं

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 10:15 PM (IST)

उचाना(प्रदीप श्योकंद):  दीपेंद्र हुड्डा की चुनौती को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि बीते दिनों उचाना में दीपेंद्र हुडडा ने कहा था कि जेजीपी विधानसभा चुनाव में खाता तक नहीं खोल पाएगी। इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा विधानसभा चुनाव के अंदर किसको कितनी सीट मिलेंगी इसका फैसला जनमत करता है।

वहीं भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह के डिप्टी सीएम दुष्यंत को पांच बड़े काम गिनवाने के बयान पर  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं आपको सारी लिस्ट देता हूं। उनको दिखा दो कौन-कौन से काम हुए हैं।

गौरतलब है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज एक दिवसीय दौरे पर उचाना हल्के के गांव खटकड़, बड़ौदा में पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने 46 अलग-अलग प्रोग्रामों में शिरकत की। 

इस दौरान रणदीप सुरजेवाला द्वारा भाजपा-जेजेपी के वोटरों को राक्षस की संज्ञा देने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- रणदीप धीरे-धीरे अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं। हम वोटरों को अपना भगवान मानते हैं। उनको राक्षस कहना उनकी ओछी मानसिकता दर्शाता है।

                     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static