डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने की प्रेस कांफ्रेंस, बताया विधानसभा सत्र में कितने विधेयक होंगे पारित

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 02:52 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के कोरोना पॉजटिव आने के बाद अब विधानसभा सत्र का कार्यभार डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा संभालेंगे। इसी को लेकर आज रणबीर गंगवा ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि विधानसभा में 187 तारांकित सवाल आए हैं। इसके अलावा 30 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और 4 काम रोको प्रस्ताव भी आए हैं।

उन्होंने कहा कि 10 अध्यादेशों को विधेयकों में कन्वर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही 3 और विधेयक पारित किए जाएंगें। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सत्र की सभी तैयारी कर ली हैं। सत्र कितने दिन को होगा यह बीएसी की बैठक में तय किया जाएगा। बीएसी की बैठक कल सुबह 11 बजे होगी। उन्होंने कहा कि दर्शक दीर्घा और स्पीकर गैलरी में विधायक बैठेंगे।

गंगवा ने कहा कि सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता सहित 6 विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static