एक्शन मोड में देवेंद्र बबली, 80 अधिकारियों,कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखा पत्र

punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 07:16 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): विकास व पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली आजकल पूरे एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पलवल जिले के 80 अधिकारियों,कर्मचारियों  के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है। यह एफ आई आर सरकार को वित्तीय चूना लगाने वाले अधिकारियों,कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए भेजी गई है।

प्राप्त जानकारियों के अनुसार 7 सितंबर 2000 20 से लेकर अब तक हथीन में बीडीपीओ का कार्यभार देखने वाले 4 अधिकारियों अमित कुमार रविंद्र सिंह रेनू लता व नरेश कुमार के खिलाफ एक करोड़ 1,12,12,050 से अधिक राशि की वित्तीय अनियमितताएं सामने आने पर भेजी गई है। इसके अलावा हथीन मैं एबीपीओ अनु मलिक वाह अकाउंट सहायक महेश कुमार , अरशद अली एसडीओ विजय सिंह एसडीओ अमजद खान जेल सचिन जी सुनील कुमार जैन असलम जी गेम 1 ग्राम सचिव संजीव ग्राम सचिव सुरेंद्र ग्राम सचिव फकरुदीन ग्राम सचिव चरण सिंह ग्राम सचिव जय भगवान ग्राम सचिव अनुराग पुनिया ग्राम सचिव दिनेश ग्राम सचिव आलोक ग्राम सचिव लक्ष्मण ग्राम सचिव अनिल पांडे ग्राम सचिव अजय कुमार ग्राम सचिव के नाम हथीन क्षेत्र से मुकदमा दर्ज करने के लिए भेजे गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हसनपुर क्षेत्र में 55 56 231 रुपए की वित्तीय अनियमितता मिलने पर अमित कुमार बीडीपीओ जगराम बीडीपीओ नरेश कुमार बीडीपीओ तालिब हुसैन एबीपीओ मनोज एवीपीयू संतराम अकाउंट सहायक जीतराम अकाउंट सहायक हरेंद्र सिंह एसडीओ अरशद अली एसडीओ हरेंद्र सिंह जेई प्रवेश ग्राम सचिव समीम ग्राम सचिव वीर सिंह ग्राम सचिव के नाम मुकदमा दर्ज करने वाली सूची में शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खंड पलवल में आनंद मलिक एबीपीओ संतराम अकाउंट सहायक आफताब रहमान खान एसडीओ अरशद अली एसडीओ कमल सिंह एसडीओ कपिल जी जगपाल जे ई, नरेश जे ई संदीप जे ई, भीषण ग्राम सचिव यशवीर ग्राम सचिव दिनेश ग्राम सचिव शमशेर सिंह ग्राम सचिव लक्ष्मणदास ग्राम सचिव प्रवीण कुमार ग्राम सचिव संदीप ग्राम सचिव के नाम मुकदमा दर्ज होने वाली सूची में भेजे गए हैं खंड बडोली में शमशेर सिंह नेहरा रिटायर्ड डीडीपीओ पलवल उपमा अरोड़ा बीडीपीओ तालिब हुसैन एबीपीओ संजीत कुमार एबीपीओ मनोज कुमार एबीपीओ महेश कुमार अकाउंट सहायक सुनील कुमार अकाउंट सहायक आफताब रहमान अली एसडीओ अरशद अली एसडीओ नरेश जूनियर इंजीनयर

महावीर जूनियर इंजीनियर रामनरायण जूनियर इंजीनियर कपिल जूनियर इंजीनियर वीर सिंह ग्राम सचिव गजराज सिंह ग्राम सचिव यशवीर सिंह ग्राम सचिव महेंद्र चौहान ग्राम सचिव के नाम मुकदमा दर्ज करने के लिए पलवल पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से पत्र क्रमांक 1336-38 के तहत भेजे गए हैं जिसकी एक प्रति उपायुक्त पलवल को भी प्रभावी कार्यवाही के लिए भेजी गई है।

लुटेरा गिरोह पूरे प्रदेश को लूटने में लगे हुआ है: बबली

 विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि  प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उन्हें ईमानदारी से निभाएंगे। विकास के मामले में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। ग्राउंड पर पैसा लगाने के लिए भेजा गया, वह लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक लुटेरा गिरोह बना हुआ है। इन लोगों की कोई जात- पात या क्लास नहीं होती। पूरे प्रदेश को यह लोग लूटने में लगे हुए हैं। 10 फ़ीसदी लोग कुर्सियों पर बैठकर प्रदेश को लूट रहे हैं और बाकी 90 फ़ीसदी ईमानदार लोग भी इन लोगों को देखकर कहीं ना कहीं भ्रमित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर ले जाना इन लोगों की ड्यूटी बनती है और इन्हें अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करनी होगी। मूलभूत सुविधाएं प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना प्रदेश के मुख्यमंत्री का विजन है और मुख्यमंत्री का स्वप्न पूरा करना हमारा दायित्व है। इसलिए हम अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं। गलत काम करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और सही काम करने वाले को घबराने की जरूरत नहीं है।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static